सरगुज़ा जिले में लंबे समय तक राजस्व निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे 5 राजस्व निरीक्षकों को नायाब तहसीलदार के रूप में पदोन्नति मिली है जिसके बाद अब ये नायब तहसीलदार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बिन्देश्वर प्रजापति, शुशील शुक्ला और संजय शर्मा को जहां सूरजपुर जिले में पदस्थ किया गया है तो वही भीमा सिंह को बलरामपुर औऱ रामबिलाश मानिकपुरी को कोरिया जिले में पदस्थ किया गया है,,,, लंबे समय तक सरगुज़ा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके इन आरआई को कलेक्टर सरगुज़ा श्री संजीव कुमार झा ने शुभकामनाये देते हुए इन्हें सम्मानित भी किया इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर ने कहा अंतिम छोर तक के व्यक्ति की समस्याओ का समाधान करने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की होती हैं आप सभी जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं ऐसे मे आप लोगो की जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं कि लोगो की समस्याओं को समझे और उनका जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण कर लोगो को राहत पहुचाये हम में से कोई भी जिंदगी भर अधिकारी नही रहेगा आप लोगो से कैसे मिलते हैं उनसे कैसे बात करते है लोग आप पर कितना विश्वास करते हैं यही आपकी असली जमापूंजी है जिस तरह आप सभी ने यहा अच्छा काम किया है उम्मीद करता हु आप सभी अपने नए पद पर का भी उतनी ही निष्ठा के साथ नए कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और अधिकारी के रूप में उस जिले के लिए नजीर पेश करेंगे ताकि लोग आपको आपके कार्यो के लिए जिंदगी भर याद रखें साथ ही कलेक्टर ने कहा कि कभी कभी कोई परीक्षा तुक्के से भी पास कर लिया जाता है लेकिन प्रमोशन सिर्फ मेहनती लोगो का ही होता हैं आप सब राजस्व मामलों के जानकार आरआई के नायाब तहसीलदार बनने पर मामलों के निपटारे में जहां तेजी आ सकेगी तो वही न्यायालयीन प्रकरणों का भी निपटारा तेजी से हो सकेगा,,, कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो कार्यलय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा अधीक्षक अमित कुमार झा तहसीलदार भूषण मंडावी समेत राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ तहसीलदार व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे,,, इस कार्यक्रम में पदोन्नत आरआई ने अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वाहन करने की बात भी कही,,,

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed