बिलासपुर,दहेज प्रताड़ना और ससुराल वालों के मारपीट से पीड़िता सीपत में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सिंह जायसी की पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सप्ताह भर पूर्व पहुंच कार्यवाही की गुहार लगाई थी कार्यवाही ना होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी मामले की गंभीरता व शिकायत को ध्यान ना देने के कारण पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पेट्रोल सहित पहुंच आत्मदाह करने की कोशिश की, युवती द्वारा जब ये हरकत की जा रही थी तब एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिकर्मियों द्वारा बीचबचाव कर रोक लिया गया घटना के बाद एसपी दफ्तर के आसपास गहमागहमी बनी रही।
बता दें सीपत थाने में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सिंह जायसी का पीड़िता से प्रेम विवाह हुआ था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही संबंधो में शक की वजह से खटास आने लगी पीड़िता का कहना है पति सुरजीत का किसी और से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके बाद दोनों अलग भी रहने लगे।पीड़िता युवती के मुताबिक पति द्वारा प्रेम प्रसंग की वजह के अलावा सास ससुर द्वारा विवाह उपरांत ही दहेज के लिए प्रताड़ित भी किये। पति द्वारा न्यायालय में जमानत अर्जी अस्वीकार कर दिया गया था जिसके बाद से आरक्षक पति फरार है जिसकी गिरफ्तारी भी नही की जा रही है जिसके क्षुब्ध पीड़िता ने वास्तविकन आत्मदाह करने पहुंच गयी पीड़िता के इस आत्मदाह की हरकत के बाद अब देखना यह भी होगा कि पुलिस उसकी शिकायत को कितनी गंभीरता से लेती है।