कुम्हारी,

इलाहाबाद बैंक की कुम्हारी शाखा की ओर से सांकरा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ने अपने सेवा क्षेत्र के विस्तार पर किसानों के साथ चर्चा की। किसान गोष्ठी में कुम्हारी के आस-पास के गांवों को किसान, सरपंच, कोटवार और बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए।

किसान गोष्ठी में शामिल होने के लिए इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक  शिव कुमार हैदराबाद से कुम्हारी पहुंचे। उन्होंने बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी। बैंक के महाप्रबंधक ने कृषि क्षेत्र में डिफाल्ट ऋण खाते को समझौता योजा के तहत ऋण में छूट देकर चुकाने की बैंक की योजना के बारे में भी समझाया। किसान गोष्ठी में इलाहाबाद बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत दिए गए किसानों के ऋण को एकमुश्त समझौता योजना के अन्तर्गत चुकाने पर दोबारा के.सी.सी. के अन्तर्गत ऋण देने की जानकारी दी गई।

इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक सुरेश कुमार धनिया एवं शाखा प्रबंधक अनीश शर्मा ने प्रत्येक किसान से समझौता योजना के तहत ऋण जमा करने के लिए प्रत्येक ऋणी से व्यक्तिगत बातचीत करके डिफाल्ट ऋण खाते का मौके पर ही निपटारा किया गया।

किसान गोष्ठी के अंत में सांकरा गांव के सरपंच रैमून साहू ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और इलाहाबाद बैंक से आगे भी इसी तरह की किसान गोष्ठियां आयोजित करते रहने का अनुरोध किया।

0Shares
loading...

You missed