रायपुर, सदन में अजय चंद्राकर का कमेंट एक बार फिर शोर-गुल के बीच हंगामे के कारण बने, विनियोग बजट को लेकर “द कपिल शर्मा शो” की तर्ज पर चुटकी लेते हुए अजय चंद्राकर कहते हैं कि उन्होंने कहा कि “”, एक लाख करोड़ से अधिक का बजट तो हो गया, लेकिन लोगों को बारी में क्या मिला बाबाजी का ठुल्लू “। इतना सुनते ही सत्ता पक्ष आक्रोशित होकर अजय चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आसनदी से उन पर कार्यवाही की मांग करते हुए, उक्त टिप्पणी को असंसदीय बताते हुए उसे कार्यवाही में से विलोपित करने की पुरजोर तरीके से माँग करने लगे

लेकिन आसंदी ने सत्ता पक्ष की इस मांग को ठुकराते हुए अग्रह्य कर दिया। दरअसल अनुपुरक बजट पर बोलते हुए अजय चंद्राकर ने कहा “एक लाख करोड़ से उपर का बजट हो गया, लेकिन बदले में जनता को मिला क्या, बाबाजी का ठुल्लू”।सदन में ऐसा कहना ही था,कि हंगामा बरप गया।सत्ता पक्ष ने इस शब्द पर गहरी आपत्ति जताई और आसंदी से इसे विलोपित करने की मांग करने लगे।सदन में छत्तीसगढ जनता कांग्रेस पार्टी विधायक धर्मजीत सिंह ने सत्ता पक्ष की टिप्पणी को विलोपित करने की सत्ता पक्ष की मांग पर अपनी असहमति जताई। सभी पक्ष को सुनते हुए हुए। आसंदी पर मौजुद सत्यनारायण शर्मा ने अंतत: सत्ता पक्ष की उक्त टिप्पणी को विलोपित किए जाने की माँग को अग्राह्य कर दिया।

0Shares
loading...

You missed