रायपुर, 16 सितंबर
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली में दो दिवसीय “मल्हार-2019” कार्यक्रम का रंगारंग समापन रविवार देर रात संपन्न हुआ। मल्हार-2019 के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। एसआरयू के कुलाधिपति परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) इस विशिष्ठ अवसर पर मौजूद रहे।
मल्हार-2019 के पहले दिन नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जबकि कार्यक्रम के दूसरे दिन महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को याद करते हुए इंजीनियर्स डे मनाया गया।
श्री रावतपुरा सरकार महाराज के आशीर्वाद और दिव्य प्रबोधन के साथ यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग प्रथम वर्ष से लेकर नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। हाथ में कैंडल पकड़कर मधुर संगीत की धुन पर लयबद्ध तरीके से चलकर सभी ने फ्लोरेंस नाइटेंगल को याद किया और उनकी तस्वीर के सामने नर्सिंग के पेशे में रहने के दौरान जीवन भर मरीजों की देखभाल करने और मरीजों के प्रति सेवाभाव रखने की संकल्प और शपथ ली।
फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी ऑफ द लैंप कहा जाता है। फ्लोरेंस नाइटेंगेल को विश्व की पहली ऐसी नर्स कहा जाता है जो अपने मरीजों के प्रति बेहद सेवाभाव रखती थीं। अपने मरीजों की देखभाल के लिए फ्लोरेंस नाइटेंगल हाथ में लैंप लेकर जाया करती थीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार वंदना चंदसोरिया ने कहा फ्लोरेंस नाइटेंगल ने अपने सेवाभाव से नर्सिंग के पेशे को अमर कर दिया है।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि श्री रावतपुरा सरकार महाराज ने शिक्षा की लौ जला कर समाज के सभी वर्गों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए सराहनीय प्रयास किया है। आप सभी की जिम्मेदारी है कि ईमानदारी से पढ़ाई कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी ने कहा कि एसआरयू में आध्यात्मिक वातावरण के बीच शिक्षा प्रदान की जा रही है। इससे छात्र – छात्राओं के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समय की महत्ता को बताते हुए कहा कि बीता हुआ वक्त वापस नहीं आता है। इसलिए सभी कार्य समय पर करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने और भौतिक चीजों को छोड़कर प्रकृति के करीब आने के लिए प्रेरित किया।
मल्हार-2019 के दूसरे दिन महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया की 159वीं जयंती पर इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस मौके पर विशेष रूप से इंजीनियर्स को आमंत्रित किया गया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार माथुर, एसआरआई स्कूल के डायरेक्टर और पूर्व वायुसेना ग्रुप कैप्टन डॉ. अनिल शर्मा, राजनेता अंजय शुक्ला, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अंकुर अरुण कुलकर्णी, प्रभारी कुलसचिव वरुण गंजीर सहित यूनिवर्सिटी के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी के निदेशक अतुल कुमार तिवारी ने किया।