• मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर है और इस दौरान वह जिस जिले में रुक रहे हैं और जिस गांव में चौपाल लगा रहे हैं उस गांव और उस जिले को करोड़ो की सौगात मिल रही है शायद यह भी एक वजह है कि विकास से अछूता रह गया सरगुजा संभाग सीएम को अपने गांव और अपने जिले बुलाने के लिए काफी आतुर दिख रहा है सीएम जहां भी जाते हैं वहां करोड़ो की सौगात तो देते ही हैं साथ में किसी को भी किसी विभाग से शिकायत होने पर ऑन द स्पॉट समस्या का निराकरण भी करते हैं ऐसे में जब 10 और 11 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा सरगुज जिले के लुण्ड्रा और सीतापुर विधानसभा में प्रस्तावित है तो शाम से अचानक फेसबुक पर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सरगुजा आगमन और उनके जन चौपाल को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि वह सीएम के होने वाले इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे ऐसे में ग्राम करजी के सरपंच और ग्राम वासियों द्वारा एक लेटर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी का जन चौपाल कार्यक्रम 10 को ग्राम करजी में प्रस्तावित है जिसमें ग्राम पंचायत करजी को करोड़ों की विकास की सौगात मिलना निश्चित है भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जन चौपाल कार्यक्रम का विरोध करना गलत है इसका हम ग्रामवासी भर्त्सना एवं विरोध करते हैं अगर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के आगमन या जनचौपाल का विरोध जैसा कृत्य किए गए तो उन्हें हम अपने गांव मे प्रवेश नहीं करने देंगे और यह लेटर अब सरगुजा के सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है
0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed