जयपुर:- 29 मई को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की गई। बैठक में कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन पूरी तरह सुरक्षित है। बैठक में प्रस्ताव प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने रखा, जिसका समर्थन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने किया। इससे पहले गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना इतिहास रहा है। कई बार पार्टी को मुसीबत के दौर से गुजरना पड़ा, लेकिन हर बार पार्टी अधिक ताकत के साथ उभरी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम से किसी भी कार्यकता को घबराने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस का नेतृत्व एकजुट है। बैठक में विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, लेकिन बैठक से पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनारायण मीणा ने मीडिया से कहा कि यदि कांग्रेस के बड़े नेता आपस में लड़ते रहे तो राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार बर्खास्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुच्छेद 356 का उपयोग कर सरकार को बर्खास्त कर देंगे। अच्छा हो कि बड़े नेता आपसी मनमुटाव भुलाकर संगठन को मजबूत बनाएं। मीणा ने इस बात पर अफसोस जताया कि उनका जैसा वरिष्ठ नेता भी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन में मान-सम्मान मिलना चाहिए।

0Shares
loading...

By Admin

You missed