नदबई(भरतपुर):- बसपा कार्यालय नदबई पर विधायक जोगिंदर अवाना के पुत्र हिमांशु अवाना का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय कार्यालय को सजाया गया। बाद में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर, एक दूसरे को केक खिला कर आतिशबाजी की और विधायक पुत्र हिमांशु अवाना को जन्मदिन की मोबाइल के जरिए शुभकामनाएं दी।


गौरतलब है कि जन्मदिन के अवसर पर विधायक जोगिंदर अवाना अपनी फैमिली के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पर थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बालमुकंद बिहारिया, थाना प्रभारी रामकिशन यादव, पार्षद संजय उपाध्याय,पूर्व सरपंच सुगड सिंह लुहासा, नरेंद्र सिंह,रणधीर सिंह खटौटी, पंकज सेठ, कलुआ बरवारा,दिलीप ठेकेदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By:- भूपेंद्र शर्मा,स्टेट एडिटर, राजस्थान

0Shares
loading...

By Admin

You missed