नई दिल्ली, 10 अगस्त 2020

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  22.15  लाख से ज्यादा हो चुकी है।  देश में अभी कोरोना के 6.34 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 15.35 लाख मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या  44,386 हो गई है। आंध्र प्रदेश,  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोरोना मामले आ रहे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी का आंकड़ा 15 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 70 फीसदी रिकवरी रेट के साथ देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी का आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया है वहीं बीते 24 घंटे में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जो एक दिन में कोरोना वायरस से रिकवरी का रिकॉर्ड है साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से 9 लाख से ज्यादा है।

राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई

बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना में 1,256 नए केस सामने आए हैं, 1,587 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 80,751 हो गई है। वहीं सोमवार सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 598 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई है।

देश में कोरोना के चलते 44,386 मौतें भी हो चुकी हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में 62,064 मामले सामने आए हैं, वहीं 1,007 मौतें भी हुईं देश में अब कोरोना मामलों की संख्या 6,15,945 सक्रिय मामलों सहित 22,15,075 तक हो गई है वहीं 15,35,744 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेंट हैं वहीं अभी तक 44,386 मौतें भी कोरोना के चलते हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,248 नये मामले, 390 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है। राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आये थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। रविवार को सामने आये मामले किसी एक दिन में आई दूसरी सर्वाधिक संख्या है।390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है वहीं मुंबई में कोविड-19 के 1,066 नये मामले सामने आये तथा 48 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,382 हो गई, जबकि इस महामारी से 6,799 लोगों की मौत हुई है।

तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ मामले गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर पल्थुराई की कोरोना से मौत

तमिलनाडु के तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ मामले में गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर पल्थुराई की बीती रात कोरोना से मौत हो गई गौरतलब है कि इस मामले में 10 आरोपी पुलिसवाले गिरफ्तार किए गए थे और मदुरै सेंट्रल जेल में बंद थे।

भारत में अबतक कोरोना के 22,15,075 मामले सामने आए

भारत में अबतक कोरोना के 22,15,075 मामले सामने आए हैं जिनमें 6,34,945 केस ऐक्टिव हैं जबकि 15,35,744 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं वहीं ICMR ने बताया कि 9 अगस्त तक कुल 2,45,83,558 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें 4,77,023 टेस्ट बीते 24 घंटे में किए गए हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed