रायपुर, इन दिनों चल रहे क्रिकेट विश्वकप की खुमारी राजनीति पर भी चढ़ी। राजनीति के सितारों ने विधानसभा की एयरकंडीशनर कमरों से बाहर निकल कर जनता के सामने सरेआम बैटिंग शुरू कर दी है। चाहे इलाका मध्यप्रदेश के इंदौर के हो या फिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का मुर्रा गांव, राजनीति के सितारों ने अपनी नई राजनीतिक पारी की बैटिंग शुरू कर दी है।