भिलाई,

छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच के बैनर तले सैकड़ों नौजवानों नें दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में खुली भर्ती और आऊट सोर्सिंग से नौकरी देना बंद करके पहले की तरह रोजगार कार्यालय के माध्यम से नौकरी देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।  कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर शांडिल्य को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया गया।


छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच के मांगपत्र में कहा गया है कि किसी भी संस्थान की स्थापना के लिये सरकारी भूमि निशुल्क देने की स्थिति में संस्थान के गैर कार्यपालक पदों पर 100% स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दिये जाने का राजस्व पुस्तक परिपत्र में प्रावधान है, इसी प्रावधान के परिपालन में 1999 से पूर्व रोजगार कार्यालय के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दी जाती रही है जिसे बंद करके खुली विग्यापन से और आऊट सोर्सिंग से भर्तियां की जा रही है जिसे तत्काल बंद करके बीएसपी सहित राज्य के सभी संस्थानों में रोजगार कार्यालय के माध्यम से फिर से भर्ती शुरू करने की मांग की गई है

छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक मो.रऊफ खान ,प्रदेश अध्यक्ष पूरन लाल साहू ,दुर्ग जिला अध्यक्ष तामेश दास सोनवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पंकज,रूपनारायण साहू,निखिल सोनकर,जयप्रकाश ध्रुव,रजत बंछोर,डोमेंद्र,जयेंद्र,राहुल,वेदांत सिंह, सन्नीमेश्राम, दिनेश,देवनारायण,सिद्धार्थ ,सौरभ, नमन कुमार, नंदकुमार , राजीव ,दुर्गेश , बी कुमार, चंद्रहास साहू, देवनाथ, बल्देव साहू चिमनलाल कुर्रे आदि शामिल थे

0Shares
loading...

You missed