मुंगेली/फास्टरपुर थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव एक अज्ञात महिला की नग्न हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश संदिग्ध परिस्थिति में सड़क से लगे खेत मे मिली है मृतिका की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर मारकर पूरी तरह कुचल दिया गया है।

सिंघनपुरी गांव के ग्रामीण खेतबाड़ी का काम करने खेत पर पहंचे तो वहां निर्वस्त्र हालत में अज्ञात महिला के शव को देख उनके होंश उड़ गए. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी फास्टरपुर थाने को दी। जिसके बाद फास्टरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। टीआई ने बताया कि खेत से लगी सड़क में खून के निशान और लाश को घसीटने के निशान हैं वही मृतका के शरीर और सिर पर मारपीट के भी निशान हैं। प्रारंभिक तौर पर ये पूरा मामला हत्या का लग रहा है। बहरहाल मृतिका की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

0Shares

By Admin