सरगुज़ा जिले में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया सरगुज़ा जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक तरीके से मनाया गया अम्बिकापुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 164 कोरोना वारियर्स सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में परेड़ कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री मुकेश जोशी एवं सहायक कमाण्डर उप निरीक्षक श्रीमती रश्मि राज के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।
कोरोना वारियर्स एवं अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित- समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 164 कोरोना वारियर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर के 19, कार्यालय संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सा अम्बिकापुर के 12, राजस्व विभाग कलेक्टर सरगुजा के 5, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर के 14, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर के 1, कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के 4, कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा के 7, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के 13, आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के 6, कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा के 2, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 38, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह परियोजना अधिकारी आरएमएसए के 3, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के 5, आदिवासी विकास अम्बिकापुर के 2, जिला जनसम्पर्क कार्यालय अम्बिकापुर के 3, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट के 2, कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सरगुजा के 2, निज सहायक मंत्री छ.ग. शासन के 1, छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के 1, बेजुबान जानवरों की संस्था के 1 तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक सरगुजा के 23 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानित हुए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को कलेक्टर्स अवार्ड भी दिया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पारेशन के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।