रायपुर,उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 2 बीघा जमीन धसने से हड़कंप मच गया है। बिना किसी शोर-शराबे के अचानक हुई इस घटना को लेकर लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के मुजेहाना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूल्हापुर गांव में बीट मूडागालिब जंगल के 2 बीघा जमीन अचानक अंदर धंस गई और उस जगह पर एक बड़ा गड्ढा सा बन गया। इतना ही नहीं स्वनिर्मित गड्ढे में से अंदर धरती से निकल रही आग और धुँए ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस हादसे की खबर सनसनी की तरह चारो ओर फैल गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गोंडा जिला प्रशासन को दे दी है लेकिन, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अभी तक नहीं पहुंची है। गड्ढों में से बड़ी तेजी धुएँ के साथ साथ लाल गर्म पदार्थ धीरे धीरे बाहर निकलने लगा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह ज्वालामुखी है,जो किसी भी क्षण फट कर विकराल रूप में बाहर आ सकता है।