चित्तौड़गढ़:- दुर्ग मार्ग स्थित झाली बाव के निकट अभपुरा सरपच सहित 15 लोगो ने अधिवक्ता भेरूदास वैष्णव पर यहां योजनाबद तरीके से जानलेवा हमला कर दोनो पैर तोड दिये ,घायल अधिवक्ता भेरूदास वैष्णव को सावलिया चिकित्साल मे भर्ती कराया गया। जहा उपचार जारी है। फरीयादी अधिवक्ता की रिपोट पर पुलिस सरपंच सहित 15 लोगों मुझे घेर लिया और मेरे पर ताबड तोड हमला कर मेरे दोनो पैर तोड दिये पर किया मामला दर्ज। 2 दिन पहले हमले में घायल हुए सरपंच वे दोनों एक ही गांव अभयपुरा निवासी है। हाल हजारेश्वर महादेव मदिर के पास रहने वाले अधिवक्ता भेरूदास वैष्णव कोतवाली में रिपोर्ट देकर बताया कि पूजा करने झाल बाव मदिर गया था। पूजा कर मदिर से बाहर निकल कर स्कुटी के पास पहुचे तभी पाच मोटर साईकिल पर सवार होकर आये सरपंच सहित 15 लोगो ने जिनके हाथो मे सरीये,हाकी स्टीक,पाईप राजेन्द्रसिंह,जय राम हाथों में तलवार लेकर हमला कर दिया,


 भेरूदास वैष्णव को सावलिया चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। भेरूदास की रिपोर्ट का कोतवाली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 2 दिन पहले कोर्ट परिसर में 12 जिले का रोड पर मारपीट के मामले दर्ज हुए थे तब हमले में घायल सरपंच राजेंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती हुआ था उनके अनुसार वह अपने साथी रतन गुर्जर के साथ किसी काम से कोर्ट में आया था तभी वकील भेरूदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया दोनों पक्षों में गांव के किसी भी गाड़ी को लेकर विवाद चल रहा था संघ ने दिया ज्ञापन जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तारी की मांग की ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed