बिलासपुर,पुलिस की धमकी से एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने आरोप है कि मस्तूरी थाने के एएसआइ ने उससे चोरी के मामले में फंसाने फोन से धमकाया था। इस मामले को लेकर आज मस्तूरी थाने का घेराव किया गया।
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पेंड्री निवासी आकाश भास्कर पिता राकेश भास्कर (26) मंगलवार को कोरबा के पथर्रीपारा अपने चाचा के घर घूमने गया था। इस बीच देर शाम मस्तूरी पुलिस उसकी तलाश में पेंड्री स्थित घर पहुंच गई। घर मे एएसआइ यदु ने परिजन को बताया कि वह डीजल चोरी करने का आरोपित है। लिहाजा उससे पूछताछ करनी है। परिजन ने बताया कि वह आज ही कोरबा अपने चाचा के घर गया है। एएसआइ ने परिजन से आकाश का मोबाइल नंबर लिया और मोबाइल पर ही आकाश को डीजल चोरी करने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे डाली। इस धमकी भरे फोन से आकाश डर गया और अपना आपा खो बैठा क्षुब्ध आकाश ने रात में अपने चाचा के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले की सूचना पर रामपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। रामपुर पुलिस का कहना है कि आकाश के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आया है ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन आकाश के शव को लेकर पेंड्री आ गए। उसकी अंत्येष्टि करने के बाद परिजन व ग्रामीण देर शाम मस्तूरी थाना पहुंच गए। यहां उन्होंने थानेदार को ज्ञापन सौंपकर दोषी एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  पुलिस की समझाइश व मामले की जांच कराने के ठोस आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और घर लौट गए।

0Shares
loading...

By Admin

You missed