जयपुर:- सीकर जिले की खण्डेला थाना पुलिस ने रविवार को चोरी के तीन आरोपियों को गिरफतार कर चार मोटर साईकिले व 14 मोबाईल बरामद किये है। चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला सीकर डाॅ. श्री गगनदीप सिंगला द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना श्री दिनेश अग्रवाल व पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना श्री रामवतार सोनी के निर्देशन व थानाधिकारी खण्डेला श्री उमाशंकर के नेतृत्व में टीम गठिया की गई।
डाॅ. श्री सिंगला ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को सलेदीपुरा थाना खण्डेला निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह राजपूत, मुकेश कुमार पुत्र गंगूराम गुर्जर व रविन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर लाल मीणा को गिरफतार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ से पूर्व में विभिन्न थाना ईलाको पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर शहर, विराट नगर से चुराई हुई चार मोटर साईकिले व चोरी के 14 मोबाईल बरामद किये गये है। चोरी की वारदातो के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। जिनसे चोरी की कई वारदाते खुलने की संभावना है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed