रायपुर,
विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुकी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने तीन नये सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान किया है। अब हरेली, हरितालिका तीज और कर्मा जयंती पर भी प्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी। पहले ये छुट्टियां एच्छिक अवकाश की श्रेणियों में आती थीँ।
इन नई छुट्टियों को मिलाकर बीते दो दिनों में भूपेश बघेल सरकार ने 5 नए सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। सरकार की घोषणा के बाद अब विश्व आदिवासी दिवस, छठ पूजा, हरेली, हरितालिका तीज और कर्मा जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने छुट्टियों से संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बसे बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रवासियों को देखते हुए भूपेश बघेल सरकार ने इन 5 नई छुट्टियों की घोषणा की है। हरेली और हरितालिका तीज को लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार में काफी उत्साह रहता है, वहीं छठ पूजा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल रहता है।