भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से छ:मार नामक एक ऐसी अंतरराज्जीय कच्छाधारी गैंग के सात खूंखार बदमाशों को किया है गिरफ्तार जो राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट तथा डकैती की दर्जनों वारदातों को अब तक दे चुका है अंजाम। भरतपुर के जघीना तथा टोटपुर गावो में पिछले दिनों हुई लूट ब हत्या तथा नाऊ का नगला ब गुंडबा गाबो में लगातार हुई डकैती की वारदातों के लिए पुलिस को थी इस गैंग की सरगर्मी सेे तलाश।
पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि दोनों राज्यो की पुुलिस को मिली एक सूचना के बाद गिरोह के उत्तर प्रदेश निवासी सदस्य अजमल शाह (25) फकीर छ:मार निबासी फ़क़ीरपुरा थाना इंदरगढ़ (कन्नौज), आरिफ (25) फकीर छ:मार निबासी भोजपुर मुरादाबाद, नाजिम (25) फकीर छ:मार निबासी सिरोली बरेली, हारून (45) फकीर छ:मार निबासी पितोजा थाना जहानगंज फर्रूखाबाद, ईसुव (50) फकीर छ:मार निबासी मकनपुर थाना भल्लाबर कानपुर, नदीम (19) फकीर छ:मार निबासी भोजपुर मुरादाबाद तथा नाजिम (28) फकीर छ:मार निबासी उसेद बदायूं को भरतपुर शहर के कंजौली सेबर रेलवे लाइन के नजदीक कर लिया गया गिरफ्तार। पुलिस ने गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद भरतपुर के डीग, सेबर, उद्योगनगर व चिकसाना थाना क्षेत्रों में गत दिनों हुई लूट ब नकबजनी की वारदातों के खुलासे का किया है दावा।
जैदी ने बताया कि गैंग के सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलो में हत्या,लूट तथा डकैती के दर्जनों मामले है दर्ज। बताया गया कि गैंग के सदस्य गिरफ्तारी के समय पुलिस को गलत नाम ब पते बताकर जेल जाने के बाद छूट कर फिर लग जाते है वारदातो में। बताया गया कि इस गैंग का सरदार उसी बदमाश को बनाया जाता है जो लूट व डकैती के दौरान कर चुका हो कम से कम 6 लोगों की हत्या।
loading...