मुंबई,

टेलीविजन (छोटे पर्दे) पर चलने वाले धारावाहिकों में आप जिन फीमेल किरदारों को देखकर कई बार खुद के परिवार के लिये या अपने किसी परिजन के लिए संस्कारी, सुशील और शालीन बहू-बेटी की कल्पना कर बैठते हैं, ऐसा होना लाजिमी भी है, टेलीविजन पर जिस तरह से स्टार प्लस का परिवार दिखाया जाता है और पूरे खानदान को सिर जोड़े हुए दिखाया जाता है, वैसा देखकर कोई भी अपने परिवार के होने की कल्पना कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन पर दिखने वाली सुंदर, सुशील, संस्कारी और शालीन बहुएं क्या असल ज़िंदगी में भी इतनी ही सुशील और संस्कारी हैं,,..छोटे पर्दे की ऐसी ही कुछ चुनिंदा सुशील, संस्कारी बहुओं की असल ज़िंदगी की तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं,,,हो सकता है ये आपने अब तक देखी हों और न भी देखीं हों।

इन तस्वीरों को देखकर आपको समझ आ जाएगा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते हैं और खाने के कुछ और।

1.  भूमिका गुरांग: निमकी मुखिया।

2.  संगीता घोष: देश में निकला होगा चांद।

3. हसलीन कौर: चिड़ियाघर।

4. श्रृद्धा आर्या: मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की।

5. निया शर्मा: एक हज़ारों में मेरी बहना है।

6. देवोलीना भट्टाचार्या: गोपी बहू

0Shares
loading...

You missed