रायपुर, 28 जुलाई 2019

पहली बार विधायक बने रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जब बतौर विधायक विधानसभा पहुंचे, तो सदन की सीढियों पर माथा टेककर उन्होंने सबको चौंका दिया था, ठीक इसी तरह से हर दिन जनसेवा के लिए तत्पर रहने वाले विकास उपाध्याय ने रविवार की सुबह लोगों को एक बार फिर चौंका दिया।

राजधानी के ग्रेट ईस्टर्न रोड पर अनुपम गार्डन के सामने किसी वाहन से ऑयल लीक होकर सड़क पर बिखर गया था। सड़क पर करीब 100 मीटर तक ऑयल बिखरा पड़ा था। जिसके ऊपर से होकर गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहे थे। जैसे ही विधायक विकास उपाध्याय को सड़क पर ऑयल पड़े होने की जानकारी मिली वो फौरन अपने समर्थकों के साथ अनुपम गार्डन पहुंचे। विधायक ने बिना देर किये पहले ऑयल के ऊपर से कोई वाहन न गुजरे, इसे लेकर पत्थर, लकड़ी आदि लगाकर अवरोधक बनाया और फिर रेत मंगवाकर अपने समर्थकों के साथ खुद भी फैले पड़े ऑयल के ऊपर रेत डाली।

मौके से गुजर रहे वाहन चालक पहले तो इस माजरे को देखकर कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब लोगों को पता चला कि वे फिसलकर गिरने से होने वाले एक बड़े हादसे से विधायक की वजह से बच गए हैं, तो सबने विकास उपाध्याय की तारीफ की। सड़क पर रेत बिछाकर लोगों को फिसलने से बचाने वालों में विकास उपाध्याय के साथ रवि थॉमस,संगीता दुबे,शिव श्याम शुक्ला,सोहन शर्मा एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

ये पहली बार नहीं है जब विधायक विकास उपाध्याय ने जनसेवा से जुड़ी किसी समस्या की सूचना मिलने पर फौरन मौके पर पहुंचने और उसे तत्काल निदान करने की पहल की हो, बल्कि इससे पहले भी विकास उपाध्याय कई बार अपनी तत्परता का परिचय दे चुके हैं। तभी तो आजकल लोग उन्हें 24X7 विधायक कहने लगे हैं। इस बात को सुनकर विकास उपाध्याय भी खुश हो जाते हैं कि चलो उनके किये काम से किसी को तो राहत मिल रही है।

0Shares
loading...

You missed