रायपुर, 9 मई 2019
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की वर्ष 2018 में आई फिल्म संघर्ष अपनी रिलीज के इतने दिनों बाद भी बिहार के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
खेसारी की फिल्म संघर्ष के हिट होने के पीछे जितनी भूमिका उसकी कसी हुई स्क्रिप्ट की रही, उससे कहीं ज्यादा भूमिका फिल्म के गानों ने निभाई।
संघर्ष फिल्म के सभी गाने सुपर-डुपर हिट हुए हैँ। खेसारी के प्रशंसक फिल्म के गानों को डाउनलोड करके मोबाइल से आनंद ले रहे हैं।
वहीं फिल्म के एक गाने ‘देखि सुघराई’ में खेसारी लाल यादव ने अभिनेत्री काजल राघवानी के गालों की तारीफ कुछ इस तरह कर डाली कि यू-ट्यूब पर गाना सुनने और देखने वालों की लाइन लग गई है। संघर्ष फिल्म में गाए खेसारी के इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 80 लाख के करीब लोग देख और सुन चुके हैं।
loading...