जयपुर:- जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विशिष्ट न्यायाधीश के पीए को 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर की तलाशी में करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं. ब्यूरो की टीम दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी अर्जुनलाल जाट ने रिश्वत की यह राशि 14,00000 के क्लेम को पास करने के एवज में ली थी. इसके लिए परिवादी से क्लेम राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा लेना तय किया गया था. इस संबंध में परिवादी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद ब्यूरो ने उसका सत्यापन कराया. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को जयपुर में वीकेआई क्षेत्र में अर्जुनलाल जाट को परिवादी से 80,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया
दो गैस एजेंसियां, डेढ़ करोड़ के दो फ्लैट, दस प्लॉट के दस्तावेज मिले

इसके बाद ब्यूरो की टीम ने अर्जुनलाल जाट के घर पर भी छापे मारे तो वहां अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ. एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी की मॉनिटरिंग में हुई इस कार्रवाई में अर्जुनलाल के घर से दो गैस एजेंसियों, डेढ़ करोड़ के दो फ्लैट, दस आवासीय भूखंड और 8 बीघा जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. एडीजी सौरभ श्रीवास्तव और आईजी दिनेश एमएन कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं

0Shares
loading...

By Admin

You missed