जयपुर:- राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केन्द्र को भेजी सिफारिश, उड़ीसा हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं जस्टिस महांती, जस्टिस महांती वर्तमान में मुंबई HC में कार्यरत हैं, 11 नवंबर 1960 को उड़ीसा के कटक में हुआ महांती का जन्म।

0Shares

By Admin