बॉलीवुड डेस्क,
एक्ट्रेस होने की वजह से अपने धर्म के खिलाफ जाने का हवाला देकर दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कहने पर अब राजनीति शुरू हो गयी है। जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जायरा के फैसले का समर्थन किया है। वहीं शिवसेना ने जायरा के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं।
कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक के बाद कई ट्वीट कर धर्म के आधार पर ऐक्टिंग छोड़ने के ज़ायरा वसीम के फैसले की आलोचना की है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि अगर आप अपने धर्म में दिलचस्पी रखती हैं तो कोई बुरी बात नहीं मगर इस तरह धर्म के नाम पर अपने करियर का फैसला नहीं करें।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने दूसरे ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह ज़ायरा वसीम के लिए भी एक बड़ा प्रतिगामी कदम है और ये गलत फैसला साफ दर्शाता है कि इस्लाम में सहिष्णुता की जगह नहीं है। इसके अलावा जो लोग नुसरतजहां के फतवे से इसकी तुलना कर रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। प्रियंका ने लिखा कि याद रखें कि जब से ज़ायरा ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा हैं तब से वह कश्मीरी कट्टरवादियों के निशाने पर रही हैं।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने जायरा के फैसले पर प्रतिक्रिया की और कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए हो सकता है की वो किसी के दबाव में आकर यह फैसला कर रही होँ। किसी ने इस युवा कलाकार को धमकी दी है। अनिल गुप्ता ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है इस से साफ़ ज़ाहिर होता है की यह कश्मीर में कट्टरता का उदाहरण है
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया , उन्होंने लिखा की ” वैसे तो मैं ज़ायरा के बॉलीवुड से संन्यास लेने के फैसले का सम्मान करता हूँ , लेकिन आस्था के नाम पर इस तरह के फैसले करना ठीक नहीं, इस तरह की टिप्पणी गुमराह करती है।
गौरतलब है कि जायरा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 6 पेज के लंबे नोट में फिल्म लाइन छोड़ने के फैसले की जानकारी दी थी। जायरा का कहना है कि इस चकाचौंध और सफलता की कहानी उन्हें लगातार ईश्वर और ईमान से दूर कर रहा था।
रवीना टंडन ने भी धार्मिक आधार बनाने पर उठाए सवाल
अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखनेवाली रवीना टंडन ने जायरा के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 2 फिल्म पुराने लोग इंडस्ट्री से जो कुछ भी मिला उसके लिए कृतज्ञ नहीं हैं। काश ऐसे लोग गरिमापूर्ण तरीके से बाहर निकलते और अपने दकियानूसी विचार खुद तक ही सीमित रखते।’