मुंगेली,लगातार जिला अस्पताल मुंगेली द्वारा लापरवाहियों के बावजूद यहां की व्यवस्था में सुधार नही हो रहा है। कहने को तो जिला अस्पताल है मगर मुख्यमार्ग से बिस्तर तक मरीजो को ले जाने स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं है लगातार शिकायत, घटनाओं के बावजूद जिला प्रशासन यहां तक कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का फटकार भी बेअसर ही है जिसके कारण अनेक घटनाएं असमय मौत हो जाने की भी हो चुकी है।ऐसे में अब मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं के नही मिलने के बावजूद बेलगाम जिला अस्पताल प्रबंधन के अस्तित्व में रखने का कोई मतलब ही नहीं हो रहा है ।

आज दोपहर एक मरीज को परिजन लंबे समय तक पीठ में रखे रहा मगर मानवीय दृष्टिकोण से भी अस्पताल प्रबंधन सोये रहा आखिरकार ऐसी क्या वजह है जिसके चलते लगातार लापरवाहियों के बावजूद जिला अस्पताल प्रबंधन पर जिला प्रशासन अथवा शासन स्तर से कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एक तरफ निजी अनुबंधित अस्पताल के बेहतर सेवा नही दे पाने के कारण उनकी संलग्नता खत्म करने की कार्यवाही का निकाल रहे है वही जिला अस्पताल की दुर्दशा पर स्वयं जिला प्रशासन भी मूकदर्शक रहने की मुद्रा में नजर आ रहा है।

0Shares

By Admin