मुंगेली / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हरेली तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में छत्तीसगढ़िया कलेवर एवं रंग में उत्साह पूर्वक हरेली त्यौहार मनाया जायेगा। 01 अगस्त को हरेली तिहार के अवसर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर मुख्य अतिथि होंगे तथा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन चंद्राकर उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने बताया कि जिले में लगभग 50 गौठानों का शुभारंभ किया जायेगा। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री कंवर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पण्डोतरा में नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह हरेली तिहार के अवसर पर लोरमी विकासखण्ड में जनपद स्तरीय कार्यक्रम ग्राम सांवतपुर एवं पथरिया विकासखण्ड में ग्राम पीपरलोड में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गौठान का लोकार्पण, ग्रामीण खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
गेड़ी दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन- हरेली तिहार के अवसर पर एक अगस्त को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष सबेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक, जिला स्तरीय गेड़ी दौड़ सायं 5 बजे नया बस स्टैण्ड स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में संपन्न होगा। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे से आयोजित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंथी नृत्य और स्कूली बच्चों की मनमोहक नयनाभिराम प्रस्तुति रहेगी।
छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लगेंगे स्टाल- हरेली तिहार के अवसर पर कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चीला, भजिया, गुजिया सहित अन्य व्यंजन का स्टाल लगेंगे। दर्शक छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे

0Shares
loading...

By Admin

You missed