रायपुर, 26 अगस्त

अपनी चिर-परिचित शैली के मुताबिक रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज एक बार फिर जनहित से जुड़े मामले को मौके पर जाकर देखा है। भिलाई-बिलासपुर और ओडिशा-नागपुर हाईवे को जोड़ने वाले टाटीबंध चौराहे पर पहुंचकर विधायक विकास उपाध्याय ने चौराहे की खस्ताहालत का मुआयना किया।

अपने समर्थकों के साथ टाटीबंध चौराहे पर पहुंचे विकास उपाध्याय ने देखा कि चौराहे के चारों तरफ की सड़क बेहद खराब हो चुकी है, सड़क पर बड़े-बड़ गड्ढे हो रखे हैं, चौराहे के चारों तरफ ट्रैफिक जाम लगा है। हर दिन इस चौराहे से किसी न किसी हादसे की खबर आती रहती है। इन सब बातों से बेचैन विधायक ने आज मौके पर जाकर समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश की है।

टाटीबंध चौक के के ट्रांसपोर्टरों के साथ भी विधायक विकास उपाध्याय ने बैठक की और उनसे सलाह मशविरा किया।  ट्रांसपोर्टर से मिली सलाह और मौका मुआयना करने के बाद विधायक सीधे अनुपम नगर स्थित एनएचएआई के दफ्तर पहुंच गये। जहां अफसरों से टाटीबंध चौक की बदइंतजामी को सुधारने के निर्देश दिये।

 

0Shares