बिलासपुर,शहर के टेंट, लाइट और माइक ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफ़ान खान से मुलाकात की और बिलासपुर की यातायात अवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। यातायात व्यवस्था बिगड़ने के लिए अक्सर आरोप लगता है कि टेंट व्यवसायी सड़क पर कहीं भी टेंट लगा कर यातायात को प्रभावित करते हैं,इसलिए टेंट कारोबारी और यातायात विभाग के बीच बेहत समन्वय होना जरूरी है। मुलाकात में टेंट कारोबारियो ने यातायात विभाग के प्रमुख इरफान खान को काम के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की उम्मीद की,इस पर इरफान खान द्वारा हर मौके पर मदद का आश्वासन दिया और अपना निजी मोबाइल नंबर देते हुए आग्रह किया कि वे किसी भी जरुरत पर उन्हें निसंकोच मैसेज और कॉल कर सकते हैं,शहर में दुर्घटना रोकने तय समय सीमा पर भारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित किया गया है,इस पर टेंट व्यवसायियो को भी हिदायत देते हुए सहयोग की अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बड़े वाहनों का उपयोग न कर ,दूसरे विकल्प का उपयोग सुनिश्चित करे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट माइक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ,लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष भुट्टो राज, गुरबचन सिंह, कमल जैन, इंद्रजीत सिंह इच्छापुरानी, दिनेश मुदलियार समेत बड़ी संख्या में शहर के टेंट हाउस के संचालक मौजूद रहे।