संपादकीय, 30 जुलाई
सूचना और तकनीक के क्रांति युग में अश्लील फोटो और अश्लील वीडियोज के लीक होकर वायरल होने का सिलसिला जारी है। बेहद सतर्कता बरतकर बनाये गये या खींचे गए फोटो और वीडियो वायरल होकर लोगों को बदनामी झेलने को मजबूर कर रहे हैं, बल्कि समाज को अपने गिरेबां में झांकने के लिए भी कह रहे हैं। संभल जाइये, वरना शराफत की आड़ में छिपा किसी भी सफेदपोश का चेहरा कभी भी बेनकाब हो सकता है।
बीते एक हफ्ते में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जो देशभर में मोबाइल टू मोबाइल वायरल होकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहला वीडियो हिमाचल प्रदेश का रहा , जिसमें एक महिला युवा नेत्री और एक युवा नेता बाथरूम में नहाते हुए अपना अंतरंग वीडियो बनाते हैं, और फिर बाद में ये वीडियो देशभर में वायरल हो जाता है। 12 मिनट का वीडियो दोनों युवा नेताओं ने खुद बनाया है। लेकिन उनकी ये हरकत उनके लिए कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अनुमान भी दोनों ने नहीं लगाया होगा। स्वैच्छिक सहवास के इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं जिस पर नैतिकता और शुचिता की दुहाई दी जाए। दोनो शादीशुदा हैं। यह विवाहेत्तर सम्बन्ध है। दोनो युवा हैं। और यह की दोनों के परिवार इससे वाकिफ हैं। इसमें पुरुष की पत्नी को एतराज है। जैसा की आमतौर पर होता भी है। और बहुत हद तक सम्भव है यह वीडियो उसी ने सार्वजनिक किया हो जिससे वह अपने पति को गैर महिला की बांहों से मुक्त करा सके। मगर वो महिला संभवत इस पुरुष को अपने आगोश से अलग नहीं होने देगी। इस पर बहुत कुछ छपा है। बहुत कुछ कहा जा चुका है। ठंडे इलाके के एक बाथरूम में रतिक्रिया में डूबे इस वीडियो का फलसफा यह है कि दोनों को इनके राजनीतिक दल ने निलंबित कर दिया है। दोनों की अपनी छोटी छोटी संताने हैं। दरअसल राजनीति में शुचिता और नैतिकता कभी रही ही नहीं। अधिकतर राजनीतिक दलों के शिखर पुरुषों के विवाहेत्तर सम्बन्धों पर कई बार कामशास्त्र लिखे जा चुके हैं। कुछ तो अपने सम्बन्धों को सार्वजनिक जीवन में स्वीकार भी कर चुके हैं। इसलिए मलाणा क्रीम पर किसी भी किस्म की बहस बेमानी है। आने वाली नस्लों की बुनियाद भूतकाल और वर्तमान के खंभों पर टिकी होती है। और यह वही देश है जहां पर पुरुष और पर स्त्री सम्बन्ध राज प्रसादों की ऐश्वर्य की पताका रहे हैं। इस वीडियो को देखने और इस पुरुष की पत्नी की उस महिला से बातचीत की आडियो क्लिप सुनने के लिए मीडिया ही नहीं समाज के कुलीन वर्ग और राजनीतिक दलों के लोगों में बेचैनी है। सब गिड़गिड़ा रहे हैं
दूसरा मामला भोपाल का है, जहां मध्य प्रदेश का एक आईएएस अफसर लड़की के साथ शराब के नशे में चूर है। इन अफसर महोदय के बारे में बताया जा रहा है कि ये मध्य प्रदेश के एक मंत्रालय में PS और ACS रहे चुके हैं ।
वीडियो वायरल होने से वल्लभ भवन में हड़कंप मचा हुआ है. अफसर आपस में चटकारे ले रहे है और वीडियो की माँग जोरों पर है. अफसर के वीडियो के स्क्रीनशाट को धुंधला कर यहां प्रकाशित किया जा रहा है।
ज्यादा दिन नहीं बीते जब सूरत से खबर आई थी कि पॉर्न साइट देखने की आदत की वजह से एक दंपत्ति को जमान के सामने शर्मसार होना पड़ा था। प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले युवक ने स्मार्ट टीवी पर पत्नी के साथ पोर्न वीडियो देखते हुए संंबंध बनाये, लेकिन इसी दौरान हैकर ने उसका स्मार्ट टीवी हैकर कर दोनों का अंतरंग वीडियो बना लिया और एक अश्लील वेबसाइट पर डाल दिया। अपने अंतरंग पलों का वीडियो अश्लील वेबसाइट पर देखकर युवक के होश उड़ गए और मामला निजी से सार्वजनिक हो गया। हालांकि शिकायत के बाद साइबर एक्सपर्ट टीम ने इसे साइट से हटा दिया है।
लेकिन इन तीनों ही मामलों ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिये हैं । चारित्रिक पतन, सामाजिक वर्जनाओं की टूटन और बेशर्मी के तकनीकी दौर में नौनिहालों को क्या संदेश मिलेगा, इस पर विचार करना जरूरी है।
loading...