भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर में सेवर पुलिस थाने के गाव बाबाजी का नगला निवासी दलित महिला अमिता देवी की कथित पुलिस प्रताणना के बाद हुई मौत को लेकर उठ रहे सबालों के बीच थाना पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए अमिता देवी को पुलिस थाने लेकर नही आई बल्कि बह अपने देवर सुंदर के साथ बाइक पर खुद आई थी थाने। थानाधिकारी ने महिला के साथ किसी भी तरह की पुलिस प्रताड़ना से भी किया है इनकार।
गौरतलब है कि अमिता देवी के पति द्वारा एक अन्य महिला को भगा कर लेजाने क़े एक मामले में सोमवार को थाना सेवर से पूछताछ के बाद घर लोटी अमिता देवी ने रात को फाँसी लगाकर कर ली आत्महत्या। अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले अमिता देवी ने अपनी छोटी बहन सविता देवी को उसके साथ हुए पुलिसिया बर्ताब की कही थी बात।
loading...