मुंबई, 20 फरवरी 2020
दिल्ली में हुई हिंसा और दंगों को लेकर शिवसेना ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल खड़े किये हैं। शिवसेना ने सामना में एक लेख लिखकर पूछा है कि जब दंगों की आग में दिल्ली जल रही थी, तब देश के गृहमंत्री अमित शाह कहां थे। शिवसेना ने सवाल उठाया है कि दिल्ली जब जल रही थी तब अमित शाह क्या कर रहे थे।
शिवसेना ने सामना में लिखा है कि 39 लोगों ने अपना जीवन खो दिया, सैकड़ों लोग घायल हैं, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई है। लेकिन देश के गृहमंत्री चुप हैं। शिवसेना ने लिखा है कि अगर इस वक्त केन्द्र में कांग्रेस या किसी और दल की सरकार होती तो भाजपा के लोग अब तक इस्तीफा मांगने सड़कों पर उतर आते।
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा है जब दिल्ली में एक पुलिसकर्मी समेत 39 लोगों को मार दिया जा रहा था तब अमित शाह समेत पूरा केन्द्रीय मंत्रिमंडल अहमदाबाद में ट्रम्प के स्वागत में लगा हुआ था। शिवसेना ने लिखा है कि अपने चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह ने पर्याप्त समय निकाला लेकिन दिल्ली के जलने के बाद भी वो कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। शिवसेना ने इस मुद्दे को लेकर संसद में आक्रामक होने के संकेत दिये हैं।