जयपुर:- खगोलीय घटना के अंतर्गत इस माह एक पखवाड़े में देश मे दो ग्रहण होंगे लेकिन इनमें से एक दिखाई देगा तो दूसरा नही। 2 जुलाई मंगलवार को होने बाला दुर्लभ पूर्ण सूर्यग्रहण भारत मे दिखाई नही देगा लेकिन 16-17 जुलाई को होने बाला चन्द्रग्रहण को देश मे देखा जा सकेगा। कल सूर्यग्रहण की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात्रि 10:25 पर शुरू होगी जिसकी पूर्णता की स्थिति मध्यरात्रि 12:53 मिनिट पर होगी। इस दौरान सूर्य का 104.5 प्रतिशत भाग चंद्रमा द्वारा ढंक लिया जाएगा। इस आकाशीय दुर्लभ खगोलीय नजारे को भारत मे नही देखा जा सकेगा।
loading...