धान खरीदी में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं पर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह समेत प्रशासनिक अमला लगातार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर सतत निगरानी बनाए हुए हैं ताकि सही किसान कहीं धान बेचने से वंचित न रह जाए साथ ही बिचौलिए और कोचियों का धान समितियों में ना खपाया जा सके

इसी क्रम में आज सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने रामपुर और खैरबार धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया रामपुर धान खरीदी केंद्र में अब तक कुल 518 किसानों ने 24843 मेट्रिक टन धान बेचा है वही रामपुर पहुंचे एक किसान से कलेक्टर ने बात की तो किसान उनकी बातों को संतोषप्रद जवाब नही दे पाया जिसके बाद कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने एसडीएम अम्बिकापुर को इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं वही खैरबार धान खरीदी केंद्र में अब तक 407 किसानों ने 16864.40 मैंट्रिक टन धान बेचा हैं

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed