रायपुर, राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों एन्टी नक्सल ऑपरेशन के तहत भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है। जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

यह घटना बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कोरवा जंगल और मोटियारी पहाडी और दुतागढ जंगल की है जहां सर्चिंग के लिए रवाना हुए पुलिस पार्टी जंगल सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी तभी करीबन 08.30 से 09.00 बजे के बीच दुतागढ़ जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा पहले से 250 लीटर प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखा हुआ एक डम्प मिला, जिसमें से आईडिंग बनाने वाला 5 किलो का कुकर 1 नग, 1 नग 03 खण्ड वाला स्टील का टिफिन बॉक्स, लगभग 50-50 ीटर का 2 बंडल इलेक्ट्रिक वायर और भारी मात्रा में मेडिकल सामान बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस ऑपरेशन में जिला पुलिस बल, डीआरजी राजनांदगांव और सीएएफ के अधिकारियों और जवानों का विशेष योगदान रहा।गौरतलब है कि जनवरी और फरवरी महीने में भी इसी क्षेत्र भारी मात्रा में डंप बरामद हुआ था। उस समय भी पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस क्षेत्र का दौरा किया था

0Shares
loading...

You missed