रायपुर,
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने अधिकारियों को कड़े लहजे में निर्देश दिया है कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री शिव डहरिया ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में अफसरों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी गौठानों के निर्माण करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गौठान का निर्माण होने से आवारा घूमने वाले पशुओं की समस्या खत्म होगी और सड़क पर जानवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
सिविल लाईन्स स्थित नए ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय निकाय विभाग की बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सभी नगरीय निकायों के लिए 10 जुलाई तक गौठान निर्माण की कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि गौठान में पशुओं के लिए डे-केयर की सुविधा होगी। नगरीय निकाय द्वारा पशुओं के लिए छाया, पानी, बिजली और चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पुराने और नए सभी भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए। शासकीय भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह निकायों में व्यवसायिक एवं बहुमंजिता इमारतों में अग्नि शमन सुरक्षा की नियमित मानिटरिंग की जाए। उन्होंने विशेष तौर पर व्यावसायिक भवनों, अस्पतालों और कोंचिग संस्थानों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं।
डॉ. डहरिया ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। अमृत मिशन योजना के तहत शत्-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन लगाना सुनिश्चित हो। उन्होंने टैंकर मुक्त शहर बनाने पर जोर देते हुए इस कार्य को शीघ्रता से कराने को कहा। डॉ. डहरिया ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की समीक्षा की। उन्होंने शहरी निकायों में ईसीएल एजेंसी द्वारा स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्याओं का सही समय पर निराकरण नहीं करने की जानकारी मिलने पर एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में सबके लिए मकान निर्माण का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डॉ. डहरिया ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। उन्होंने में तखतपुर नगर पालिका में लेखापाल द्वारा वित्तीय अनियमितता की जांच करने तथा संबंधित निविदाकार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. डहरिया ने बताया कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए आवंटन जारी कर दिया गया है। उनके खातों पर भुगतान की कार्यवाही शीघ्र करें। उन्होंने अवैध निर्माण पर भी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरमेलमंगई डी., अतिरिक्त संचालक सूडा सौमिल्य रंजन चौबे सहित दस नगरीय निकायों के आयुक्त, नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।