6नवंबर को मुंगेली प्रवास पर रहे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी की थी पीड़िता शिकायत
रायपुर,मुंगेली के लछनपुर में रहने वाली महिला शिक्षिका ने कोतवाली थाने से लेकर डीजीपी तक गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बनी। 6 नवंबर को उन्होंने जब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने अपना दुखड़ा रोया तो फिर 24 घंटे के भीतर सभी 13 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआई आर दर्ज हो गई। लछनपुर में रहने वाले जनपद सदस्य प्रदीप भास्कर ने कुछ समय पहले मुंगेली के ही कुछ लोगों से 4 लाख रुपए कर्ज लिया था। जिसके एवज में सूदखोरों ने उनसे 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं सूदखोरों ने उनके मकान, जमीन और वाहन पर भी कब्जा जमा लिया, लेकिन हद तो तब हो गई जब उनकी निगाह प्रदीप भास्कर की पत्नी सरिता भारद्वाज पर अटक गई और वे उस पर बुरी नीयत रखने लगे । जिसकी शिकायत सरिता भारद्वाज ने महिला आयोग से लेकर पुलिस के हर विभाग में की लेकिन पिछले दो माह से कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा।

4 नवंबर को सरिता भारद्वाज बिलासपुर पहुंची और आईजी को ज्ञापन दिया और उसके ही अगले दिन मुंगेली में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी । जिसके बाद उम्मीद जगी कि सभी 13 सूदखोर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और webreporter ने पीड़िता शिक्षिका सरिता भारद्वाज के खबर को प्रमुखता से उठाया था। गुरुवार को सभी 13 रसूखदार आरोपियों के खिलाफ मुंगेली थाना में 323,506,34,3,4 कर्जा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है, वहीं सरिता भारद्वाज के कथन के आधार पर इनमें गंभीर धाराएं जांच विवेचना कबाड़ जुड़ सकती है। इस मामले में पीड़िता सरिता भरद्वाज ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी थी, लिहाजा पुलिस को कार्यवाही करनी ही पड़ी। जिन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ है उसमें मुंगेली कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित शुक्ला का भी नाम शामिल है। गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज होने से उनकी गिरफ्तारी निश्चित है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित शुक्ला के अलावा विजय सोनी, विकास कुमार सोनी, लक्ष्मीकांत सिंह, अशोक साहू, संजीव, दिनेश बघेल, राजकुमार ओगरे , कृपाल जांगड़े, दिलीप जांगड़े सेवक डेहरिया, ओंकार डेहरिया और आशीष ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। किसी भी वक्त इनकी गिरफ्तार होने की संभावना है। वहीं आगामी दिनों में सरिता भारद्वाज का बयान लिया जाएगा।हालांकि पीड़िता सरिता भारद्वाज एवं पति जनपद सदस्य प्रदीप ने इस कार्यवाही से अपने को संतुष्ट नही बताया उन्होंने कहा कि अभी भी सूदखोरों द्वारा कार्यवाही शिथिल कर हर आजमाइश की जा रही है मगर उन्होंने सिटी कोतवाली की कार्यवाही पर भरोसा भी जताया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed