रायपुर,बहुचर्चित नाबालिक दुष्कर्म के भगोड़े आरोपियों में सिटी कोतवाली मुंगेली ने एक को धर दबोचा है लगभग 6 माह पूर्व हुए हाइप्रोफाइल दुष्कर्म मामले के आरोपियों की लंबे समय से पुलिस पतासाजी कर रही हैं जिसमे लगभग9 आरोपियों में एक के आत्महत्या कर लेने के बाद शेष की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।इस मामले के सभी आरोपियों को पकड़ने में एसपी मुंगेली, आईजी बिलासपुर ने नगद राशि इनाम की घोषणा भी कर रखी है।इन आरोपियों में एक आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है।

इस संबंध में ऊर्जावान कोतवाल आशीष अरोरा का कहना है शेष फ़रार आरोपियों की भी हरस्तर से पता तलाशी की जा रही है शीघ्र ही शेष आरोपियों पकड़ लिए जाएंगे।

0Shares

By Admin