नोएडा, 10 अगस्त 2020

नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित पेन बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। इस आग में झुलसकर कंपनी के एक गार्ड की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा के सीओ सेकेंड हरीश चंदर के मुताबिक नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 के एच ब्लॉक में एचएम ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।  जो बॉल पेन बनाती है।  इसमें सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई।  आग लगने से कंपनी के एक गार्ड संदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सफीपुर थाना जगतापुर जनपद बहराइच की झुलसने से मौत हो गई है।

अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अग्निकांड को लेकर अपनी जांच शुरु कर दी है।

 

0Shares
loading...

By Admin

You missed