बिलासपुर, एनटीपीसी के एक कर्मचारी के द्वारा एनटीपीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कोरबा के कटघोरा मोगराबस्ती निवासी सुनीता कैवर्त पति नरेशराम का परिचय कुछ समय पहले एनटीपीसी कर्मचारी जांजी निवासी द्रिकपाल सिंह कुर्रे पिता सुखचैन से हुई। जिसने उसे एनटीपीसी में नौकरी लगवा देने का झांसा देकर 3 लाख की मांग की। महिला ने जुलाई 2018 से नवम्बर 2018 के बीच किस्तों में द्रिकपाल सिंह को 2 लाख 10 हजार रूपये दे दिये।रूपये देने के बाद भी जब महिला की नौकरी नहीं लगी तो उसने युवक से सम्पर्क किया लेकिन आरोपी अपना मोबाइल बन्द करके गायब हो गया। इसकी शिकायत पर सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है। आरोपी अभी फरार है।

0Shares

By Admin