बिलासपुर, 3 मई 2019
किसी भी नौजवान के लिए एक अदद नौकरी कि मिल जाना किसी ख्वाब के पूरा हो जाने जैसा है। ऐसे ही नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए 7 मई का दिन सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है। बिलासपुर के कोनी स्थित आईटीआई में 7 मई को कैंपस इंटव्यू आयोजित किये जा रहे हैँ।
गुजरात की सुपरटेक मैनपावर सॉल्यूशन और जय भारत मारुति अहमदाबाद कंपनी की ओर से 7 मई को बिलासपुर की आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में कैम्पस प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें आईटीआई की किसी भी ट्रेड में पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी करीब 1 हजार पदों के लिए भर्ती कर रही हैं। ऐसे में बड़ी संख्या मों युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।
प्राचार्य आईटीआई कोनी बिलासपुर ने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में समस्त व्यवसायों के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों तथा 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। निर्धारित तिथि पर उम्मीदवारों को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ आईटीआई कोनी में सुबह 9 बजे उपस्थित होना होगा।