जयपुर:-दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट ने रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 36वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह ने करीब सुबह 11.30 बजे यहां राजभवन में न्यायाधीश भट्ट को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई|
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य मंत्रीमंडल के सदस्य, राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के न्यायाधीश, दिल्ली हाईकोर्ट के 16 मौजूदा व 3 पूर्व न्यायाधीश, राजस्थान व दिल्ली के न्यायिक अधिकारी, न्यायाधीश भट्ट के परिवारजन व रिश्तेदार भी मौजूद रहे।

न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
न्यायाधीश भट्ट और उनके परिवार के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के 16 न्यायाधीश शनिवार को जयपुर पहुंच गए। इसके बाद न्यायाधीश भट्ट ने शाम को राज्यपाल सिंह से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल सिंह से मुलाकात के दौरान न्यायाधीश भट्ट की पत्नी ललित मोहिनी भट्ट भी मौजूद थी।
न्यायाधीश एस मुरलीधर, हिमा कोहली, राजीव सहायक एंडला, सुरेश कुमार कैत, नाजिमी वजीरी, संजीव सचदेवा, विभु बाखरू, आरके गौबा, एके चावला, विनोद गोयल, चन्द्र शेखर, ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम भम्भानी, संजीव नरूला व मनोज कुमार ओहरी शामिल हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed