जयपुर:- यूनेस्कों की ओर से जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज के प्रमाण पत्र से नवाजा गया और गुलाबी शहर का अल्बर्ट हॉल, यूनेस्को डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑड्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल पर वर्ल्ड हेरिटेज का प्रमाण पत्र सौंपा, प्रमाण पत्र सौपने से पहले यूनेस्कों की टीम ने जयपुर शहर की विरासत के साथ उसकी सुन्दरता को भी निहारा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का प्रमाण पत्र सौंपा गया, इस दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और UDH मंत्री शांति धारीवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, ग़ौरतलब है कि 6 महीने पहले परकोटे को विश्व धरोहर का दर्जा मिला था

0Shares

By Admin