सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है 26 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य के रूप में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभाकक्ष में सामिल होगी जिसकी तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन जोर-शोर से कर रही है

जिसका जायजा लेने कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा व पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले ने बुधवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुँच कर चल रही तैयारियों का जायजा लिए। उन्होंने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित छात्रों, मीडिया, महाविद्यालयीन स्टॉफ की बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि का सूक्ष्मता से जायजा लिए।

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed