बिलासपुर,कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आज पहली बार बिलासपुर पहुँचे जहां कांग्रेसी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया,स्वागत का उत्साह कार्यकर्ताओ में इतना ज्यादा देखने को मिला कि धक्का मुक्की पर प्रदेशाध्यक्ष समेत विधायक तखतपुर रश्मि सिंह गिर पड़े तो वही एक दौर पर तो स्वागत के लिए बनाया गया मंच पर चढ़ते साथ अधिक दबाव होनेे पर गिर पड़ा,इस तरह उनका जगह जगह नेहरू चौक तक स्वागत किया गया।
संजय दुबे ने किया स्वागत
सीएमडी कालेज के चेयरमैन संजय दुबे ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का स्वागत किया।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निगम मंडल के विस्तार को लेकर काँग्रेस में हलचल तेज़ हो गयी है और पार्टी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं,इस बीच संगठन के आला नेता भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुचकर नब्ज टटोल रहे हैं,इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बिलासपुर पहुँचे,यहां पार्टी कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने आगामी संगठन विस्तार को देखते हुए उनका जमकर स्वागत किया।
हालांकि पीसीसी चीफ ने मीडिया से बात करते हुए ये साफ कर दिया कि संगठन विस्तार में पुराने व नए अनुभवों का सामंजस्य होगा,ज्यादा से ज्यादा युवाओं और महिलाओं को संगठन के प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाएगा,मरकाम ने कहा कि इसके लिए प्रदेशभर में दौरा कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है,आगामी नगरीय निकाय,पंचायत व उप चुनाव को लेकर भी मरकाम ने संगठन को बूथ लेवल तक जाकर नए सिरे से काम करने की बात कही,उन्होंने कहा कि 6 महीने में ही भुपेश सरकार ने अपने 36 वादों में से आधे से ज्यादा वादा पूरा कर चुके है बाकी वादे भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे,मरकाम ने दावा किया कि पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी नहीं है,एकजुट होकर पार्टी आगामी चुनावों में संगठन को मजबूती देगी।आदिवासी सीएम के मुद्दे पर उन्होंने कन्नी काटते हुए कहा कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में सीएम भुपेश बघेल व टीएस सिंहदेव का अनुभव व सक्षम नेतृत्व है श्री मरकाम ने कहा मुझे पार्टी ने संगठन की जवाबदारी दी है मेरे लिए संगठन को और मजबूत करना प्राथमिकता है।