बिलासपुर,
मुंगेली जिले में पुलिस और आमलोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने जिले के चार प्रमुख हायर सेकंडरी दशरंगपुर ,करही, पड़ियाईन,अखरार और हाईस्कूल हथनीकला सहित 5 स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम शुरू किया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल दशरंगपुर में पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार बालक बालिकाओं का चयन कर स्टूडेंट पुलिस कैडेट की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश अनुसार जिले के 5 चयनित शासकीय स्कूलों का में इंडोर क्लास हेतु एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को प्रभारी बनाया गया है और आउटडोर कार्यक्रम अन्तर्गत कैडेट को ड्रिल में प्रशिक्षित करने पुलिस विभाग से इंस्ट्रक्टर की व्यवस्था भी की गयी है।इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं चयनित स्कूल एवं तहसील स्तर पर एक एक सक्षम अधिकारीकी नियुक्ति संवंधित स्कूल केथाना क्षेत्रों से किए गए हैं। एस पी सी कार्यक्रम के संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी चयनित स्कूलों को भी बजट का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत शिक्षण सामग्री और गति भी प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों में राशि व्यय की जाएगी स्कूल के कक्षा आठवीं एवं नौवीं के 44 विद्यार्थियों को लेकर एस पी सी दस्ते का गठन किया जायेगा जिसमे 22 बालक एवं 22 बालिका शामिल होंगे । प्रथम वर्ष चुने हुए कैडेट्स को इंडोर प्रशिक्षण हेतु स्कूल के शिक्षकों द्वारा बी पी आर एन टी द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कराया जाएगा।
आउटडोर प्रशिक्षण हेतु परेड, शारीरिक गतिविधियां आदि का प्रशिक्षण माह में दो बार किया जाना अनिवार्य किया गया है। जिला नोडलअधिकारी एसडीओपी मुंगेली टी आर पटेल ने सभी चयनित स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। हायर सेकेंडरी दशरंगपुर के प्राचार्य ए आर बंजारे के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षक योगेंद्र भास्कर एवं अनसुइया बांधले द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है ।