कोरबा,जिले में लगातार चोरी लूटपाट की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस कप्तान के द्वारा इस तरह की वारदातों और घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।इसी कड़ी में कल बाल्को थाने में चोरी के आरोपी को पकड़ा और आरोपी के विरुद्ध अ क्र 268/2019 धारा 457,380 के तहत कार्यवाही की गई।
बता दें पाईप लाइन डी पी रोड के पास बाल्को परसा भाठा निवासी एक व्यक्ति ने बाल्को थाने में चोरी की शिकायत लिखवाई है। शिकायतकर्ता बाल्को प्लांट में रोजी मजदूरी का काम करता है। रोज की तरह शिकायतकर्ता खाना खा कर रात्रि 10 बजे घर मे ताला बंद करके अपनी ड्यटी मे चला गया। जब सुबह 6 बजे ड्यूटी से घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का समान अस्त व्यस्त होने के साथ बैग में रखे नीले रंग का पेंट और 500 रु गायब मिले किसी अज्ञात चोर के चोरी कर लिया गया है।
इस पूरे मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई,उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर थाना बालको थाना प्रभारी लखनलाल पटेल एवम स्टाफ के साथ चोर की पतासाजी में भिड़ गए। मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्व में चोरी के आरोपी अमित देवांगन पिता लष्मी को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपी ने बताया कि 2- 3 माह पूर्व चाम्पा से पेशी के लिए कोरबा आया था तो एक अन्य अपचारी बालक के साथ मिलकर एक vivo कंपनी का मोबाइल, मोटरसाइकिल और बैग में रखे 500 रु चोरी किये थे। आरोपी अमित देवांगन के विरुद्ध अ क्र 268/2019 धारा 457,380 भादवि एवम 176/2019 धारा 457,380 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।