जयपुर:- 6 जुलाई को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में OTS में 2016 बैच के RAS अफसरों को संबोधित किया। RPSC से चयनित इन अफसरों का 6 जुलाई को ही फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ है। सीएम ने अपने संबोधन मे कहा कि मैंने महात्मा गांधी को बहुत पढ़ा है। मैं चाहता हूं कि आप भी महात्मा गांधी की पुस्तक पढ़ें। मैं आप सब अधिकारियों को मेरी ओर से गांधी दर्शन पुस्तक भेंट करूंगा। गांधीजी का जीवन अपने आप में प्रेरणादायक है। सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि आपका चयन 2016 में ही हो गया था लेकिन कई कारणों से प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका। मंै आपकी मानसिक स्थिति को समझता हूं इसलिए गांधी दर्शन पुस्तक भेंट कर रहा हूं। इस पुस्तक में हर समस्या का समाधान है जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ नहीं मिलता तब तक किसी भी योजना का कोई फायदा नहीं है।
गहलोत ने कहा कि हम गांधी जी के 150 वर्ष पर समारोह आयोजित कर रहे है। इसी के अन्तर्गत राजस्थान में शांति और अंहिसा का एक नया विभाग बनाया जा रहा है। आज छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा हो जाती है, जिससे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ता है। महात्मा गांधी ने बगैर हिंसा किए देश को आजादी दिला दी। समारोह में राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने प्रशिक्षु अफसरों को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा जिज्ञासु बना रहना चाहिए। जब तक व्यक्ति जिज्ञासु रहता है तब तक उसे सीखने का अवसर मिलता रहता है। अब प्रशासन में मैनेजमेंट का भी महत्व हो गया है। समारोह में ओटीएस के निदेशक अश्विनी भगत की मांग पर सीएम अशोक गहलोत ने ओटीएस में नए सभागार के लिए 20 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सुविधा देने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, सरकार करेगी।
loading...