मुंगेली / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2019 में फसल बीमा के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बीमा कंपनी एचडीएफसी इरगो को मुंगेली जिले के लिए अधिकृत किया गया है। मैदानी अमले एवं बीमा कंपनी द्वारा ग्राम स्तर पर कृषि चौपाल, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन, रेडियो, समाचार पत्रों एवं कृषकों से जीवंत संपर्क बनाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। जिससे कृषकों में योजना के प्रति जागरूकता आई है। ऋणी एवं अऋणी कृषकों द्वारा अधिसूचित फसलों पर बीमा कराया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। उप संचालक कृषि द्वारा समस्त मैदानी अमले को अधिक से अधिक अऋणी कृषकों को योजना में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी सहकारी/वाणिज्यिक/ग्रामीण बैंक शाखा से अथवा क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

0Shares

By Admin