रायपुर, 3 मई
फोनी तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों में तबाही मचाते हुए आगे की ओर बढ़ रहा है, तूफान के कुछ देर बाद आंध्र प्रदेश पहुंचने की संभावना है। फोनी तूफान का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ना संभव है। फोनी तूफान से छत्तीसगढ़ पर पड़ने वाले असर को देखते हुए लालपुर स्थित मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से जारी हुआ यलो अलर्ट अगले 24 घंटे और अगले 48 घंटे के लिए जारी किया गया है
अलर्ट में कहा गया है कि राजधानी रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के सभी जिलों में एक दो स्थान पर गरज-चमक के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में इन संभाग के जिलों में रहने वालों को अगले 24 घंटे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं दूसरी तरफ 48 घंटे के लिए जारी यलो अलर्ट में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में फोनी तूफान का असर दिखाई दे सकता है। इसलिए लोंगो को सचेत रहने को कहा गया है।